Header Ads

तैयार रहें युवा, 50 हजार सरकारी पदों पर बहुत जल्द होगी भर्ती

तैयार रहें युवा, 50 हजार सरकारी पदों पर बहुत जल्द होगी भर्ती

job-news

तैयार रहें युवा, पचास हजार सरकारी पदों पर होगी बंपर भर्ती। मंत्रीमंडल की बैठक में लिया गया फैसला। हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सूबे में 50 हजार भर्तियों का पिटारा खोला है। सरकार ने यह फैसला बुधवार को हुई मंत्री समूह की बैठक में लिया है। मंगलवार को योग दिवस के कारण यह बैठक नहीं हो सकी थी, जो कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई।

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बताया कि विभिन्न विभागों के सी एवं डी समूह के करीब 50 हजार पदों की भर्ती अनुबंध आधार पर शीघ्र ही जिलावार की जाएगी। इससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के समान अवसर प्राप्त करवाए जा सकेंगे।

सरकार के मुताबिक पिछली कांग्रेस की भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा सरकार के दौरान हरियाणा के अधिकतम क्षेत्रों के युवाओं को केवल जिलों के नाम के कारण बेरोजगार रहना पड़ा था, लेकिन हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए सभी जिलों के युवाओं को समान अवसर प्राप्त करवाएगी। इससे विभागों के सुस्त पड़े कार्यों को न केवल गति मिलेगी, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की शिकायतों को दूर करने में सहायता मिलेगी।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने बताया कि विभिन्न जिलों में रिक्त पड़े विभिन्न विभागों के कुल पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। जिसके लिए विभागों के अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी। यह समिति उनके चयन की प्रक्रिया को पूरा करेगी। शुरुआती तौर पर इन पदों को अनुबंध आधार पर एक वर्ष के लिए भरा जाएगा। 

अधिक दूर नहीं स्थानांतरित होंगे अध्यापक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन टीजीटी अध्यापकों का पीजीटी अध्यापक के पद पर प्रमोशन हुआ है, सरकार विचार कर रही है कि उन्हें अधिक दूर स्थानांतरित न किया जाए। सरकार इन अध्यापकों से दोबारा उनकी प्राथमिकता मांग सकती है।

उधर, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि जिन टीजीटी अध्यापकों का पीजीटी अध्यापक के पद पर प्रमोशन हुआ है उनको एक बार विभाग द्वारा अलॉट किए गए स्टेशन पर तुरंत ज्वाइन कर लेना चाहिए, क्योंकि प्रमोट हुए अध्यापकों को 23 जून तक ज्वाइन करना था और समय कम है। ऐसे में अध्यापकों की डिमांड पर विभाग ने उन अध्यापकों को 30 जून तक ज्वाइन करने का समय बढ़ा दिया है।

उन्होंने अध्यापकों को साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि नई शिक्षक स्थानांतरण नीति-2016 के तहत जब सामान्य तबादले होंगे तो उस वक्त ये डिजिटल काउंसिलिंग के तहत स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी अध्यापक के प्रमोशन में कोई विसंगति है तो विभाग को लिख कर दें, ताकि उसको दुरुस्त किया जा सके।

Read at : Amarujala

No comments

Powered by Blogger.