केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन 23% तक बढ़ा
केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन 23% तक बढ़ा
केंद्र सरकार ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर मुहर लगा दी। केंद्रीय कर्मचारियों की तनख्वाह में वेतन-भत्तों को मिलाकर 23.55 फीसदी तक का इजाफा होगा। बढ़ा हुआ वेतन और पेंशन 1 जनवरी 2016 से मिलेंगे। एरियर का भुगतान इसी वर्ष कर दिया जाएगा। केंद्र के फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 53 लाख पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा।
निजी सेक्टर से तुलना: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सिफारिशों को हरी झंडी देते वक्त सरकारी कर्मचारियों के वेतन की तुलना निजी सेक्टर से की गई थी।
2.57 गुना बढ़ाया: वित्त मंत्री ने कहा कि छठे वेतन के हिसाब से जो तनख्वाह थी, उसे 2.57 गुना बढ़ाया गया है। इसके बाद न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये होगा, जबकि क्लास-वन की तनख्वाह 56100 रुपये से शुरू होगी। जेटली ने कहा कि सिफारिशें लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी।
जरूरी सिफारिशें मानीं: वित्तमंत्री ने बताया कि वेतन और पेंशन से जुड़ी आयोग की लगभग सभी सिफारिशें मंजूर कर ली गई हैं। हालांकि ग्रुप इंश्योरेंस के लिए वेतन से कटौती की सिफारिश स्वीकार नहीं की गई। कुछ कर्मचारी संगठनों के विरोध के प्रश्न पर जेटली ने कहा कि इसका कोई कारण नहीं है।
समिति बनाई: वेतन आयोग रिपोर्ट में जो भी कमी है उसे एक समिति देखेगी। भत्तों पर वित्त सचिव अध्ययन करेंगे और इस पर एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि भत्तों को खत्म किए जाने पर कर्मचारी संगठनों की आपत्ति थी, इसलिए इस मुद्दे पर फिर से विचार किया जा रहा है। जब तक समिति मामले की जांच नहीं कर लेती, तब तक मौजूदा भत्ते जारी रहेंगे।
Read at : livehindustan.com
Post a Comment