Header Ads

यूपी में TGT-PGT के 9568 पदों पर भर्ती, 6 जून से ऑनलाइन आवेदन

यूपी में TGT-PGT के 9568 पदों पर भर्ती, 6 जून से ऑनलाइन आवेदन

upsessb+recruitment+2016


उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए इंतजार कर रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबर है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)-प्रवक्ता भर्ती (पीजीटी) एवं प्रधानाचार्यों भर्ती-2016 के खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छह जून से शुरू कर रहा है।

आवेदन की अंतिम तिथि पांच जुलाई होगी। इसके लिए परीक्षा अक्तूबर-नवंबर में कराए जाने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष हीरालाल गुप्त के अनुसार टीजीटी के 7603, पीजीटी के 1353 एवं प्रधानाचार्य के 612 पदों कुल मिलाकर 9568 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य एवं ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 625 रूपए,एससी के लिए 350 रूपए एवं एसटी के लिए 175 रूपए शुल्क तय किया गया है।

चयन बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करके स्कूलों में खाली पदों को भरा जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि ऑनलाइन आवेदन केसमय पूरी जांच के बाद ही फार्म को सममिट करें। 

ममिट करने के बाद संशोधन संभव नहीं होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2013 में टीजीटी-पीजीटी केपदों की घोषणा के बाद तीन वर्षों के अंतराल के बाद खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

निर्धारित पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवारों के पास विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।

विज्ञापित पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई, 2016 से की जाएगी। प्रवक्ता के पदों पर वेतनमान के तहत 9,300-34,800 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। ग्रेड पे के तौर पर 4,800 रुपये निर्धारित ‌दिए जाएंगे।

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। इन पदों पर आवेदन शुल्क के तहत सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, जबकि एससी वर्ग को 350 रुपये एवं एसटी वर्ग को 150 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा प्रक्रिया शुल्क 25 रुपये अतिरिक्त देय होगा। शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ई-कलेक्ट के माध्यम से करना होगा।

विज्ञापित पदों पर ऑनलाइन आवेदन केवल 05 जुलाई, 2016 तक मान्य है। पंजीकरण करने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई, 2016 है। इन पदों पर ओवदकों का चयन लिखित परीक्षा, विशिष्ट योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट www.upsessb.org का अवलोकन करें।



Apply On-Line : Click here

Source : Amarujala

No comments

Powered by Blogger.