Header Ads

Himachal Govt - 1080 युवाओं को पहले ट्रेनिंग, फिर नौकरी देगी प्रदेश सरकार

1080 युवाओं को पहले ट्रेनिंग, फिर नौकरी देगी प्रदेश सरकार

hp-govt-Jobs-2017

हिमाचल सरकार बेरोजगारों को पहले ट्रेनिंग दिलाएगी, उसके बाद नौकरी। कौशल विकास निगम के तहत प्रदेश के 1080 युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के बाद रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। युवाओं को यह नौकरियां मल्टीनेशनल कंपनियों में दी जाएंगी।

इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।  इसके लिए मार्च और अप्रैल 2017 में हिमाचल कौशल विकास निगम युवाओं से आवेदन मांगेगा। उसके बाद इन युवाओं को सात जिलों के प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग करवाई जाएगी। देश की नामी कंपनियों के साथ प्रदेश सरकार ने इस संबंध में संपर्क कर लिया है।

इन कंपनियों की जरूरत के मुताबिक प्रदेश सरकार युवाओं को प्रशिक्षित करवाएगी। प्रोजेक्ट केमिस्ट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, सीआरएम डोमेस्टिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एफएंडबी एसोसिएट, एमएंडजी आफिसर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, रिटेल सेल्स एसोसिएट, सेल एसोसिएट, असिस्टेंट कारपेंटर वुडन फर्नीचर आदि शामिल हैं।

हर बैच में 60 से लेकर 180 अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। हिमाचल के विभिन्न सेंटरों में यह कोर्स 6 महीने और एक साल के होंगे। हिमाचल सरकार की ओर से यह प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा।
Source; - सोर्स ;- अमर उजाला 

No comments

Powered by Blogger.