Header Ads

IOCL, पानीपत में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट व जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के 60 पद

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स

iocl-jobs


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से पास आउट अप्रेंटिस के लिए जॉब अपॉर्चुनिटी निकाली हैं, जिनके लिए जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के 60 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पर रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑफलाइन अप्लीकेशन मांगी गई हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (प्रॉडक्शन)
35 पद (सामान्य 17, ओबीसी 10, एससी 8)

क्वालिफिकेशन
केमिकल/रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में कम से कम तीन वर्षीय रेगुलर/सैंडविच डिप्लोमा या बीएससी (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री/इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में (एससी/पीडब्ल्यूडी के लिए 45 प्रतिशत) और एक साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन 

एक्सपीरियंस जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (पावर एंड यूटिलिटीस-ऑपरेशंस एंड मेंटिनेंस)
11 पद (सामान्य 6, ओबीसी 3, एससी 2)

क्वालिफिकेशन : 
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कम से कम तीन वर्षीय रेगुलर/सैंडविच डिप्लोमा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में (एससी/पीडब्ल्यूडी के लिए 45 प्रतिशत) और एक साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (मकैनिकल-फिटर-कम-रिगर)
13 पद (सामान्य 6, ओबीसी 4, एससी 3)

क्वालिफिकेशन : 
मकैनिकल इंजीनियरिंग में कम से कम तीन वर्षीय रेगुलर/सैंडविच डिप्लोमा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में (एससी/पीडब्ल्यूडी के लिए 45 प्रतिशत) और एक साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट-IV : 1 पद (सामान्य)
क्वालिफिकेशन : फुलटाइम बीएससी (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री) कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में (एससी/पीडब्ल्यूडी के लिए 45 प्रतिशत) या फुलटाइम एमएससी केमिस्ट्री कम से कम 45 प्रतिशत अंकों में (एससी/पीडब्ल्यूडी के लिए 40 प्रतिशत) और एक साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस

एज लिमिट : 
31 अक्टूबर 2016 को 18 से 26 साल। अधिकतम आयु में ओबीसी को 3 साल, एससी/एसटी को 5 साल का और अन्य रिजर्व्ड/स्पेशल कैटिगरी को नियमानुसार रिलैक्सेशन

अप्लीकेशन फीस
100 रुपये, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए कोई फीस नहीं है। पेमेंट "डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड" के फेवर में और 'एसबीआई बहोली, पानीपत (ब्रांच कोड-8706)' में पेबिल क्रॉस्ड डिमांड ड्रॉफ्ट से होगा।

सिलेक्शन प्रॉसेस
रिटन टेस्ट या स्किल प्रफिशियंसी/फिजिकल टेस्ट या एमपैनलमेंट

ऐसे करें अप्लाई
वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें और अप्लीकेशन-कम-बायोडेटा का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करें। निर्धारित फॉर्मेट में अप्लीकेशन-कम-बायोडेटा फॉर्म भरकर मांगे गए डॉक्युमेंट्स के साथ रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजें।
पता : चीफ ह्युमन रिसोर्सेज मैनेजर, एचआर डिपार्टमेंट, पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, पानीपत (हरियाणा)-132140

- इन पदों में ओबीसी-एनसीएल/एससी/पीडब्ल्यूडी के लिए रिजर्वेशन गवर्नमेंट के नियमानुसार रहेगा।

क्वैरी के लिए कॉन्टैक्ट करें :
- फोन नंबर : 0180-2522043, 0180-2522048 (सोमवार से शुक्रवार सभी वर्किंग डे पर)

अप्लीकेशन पहुंचने की लास्ट डेट : 5 दिसंबर

रिटन टेस्ट की संभावित तारीख : 18 दिसंबर

स्किल/प्रफिशियंसी/फिजिकल टेस्ट की संभावित तारीख : 19 व 20 दिसंबर

वेबसाइट : www.iocl.com

No comments

Powered by Blogger.