Header Ads

UPHESC Recruitment 2016 for 1150 Assistant Professor post असिस्टेंट प्रोफसर के 1150 पद खाली

यूपी में छप्पर फाड़ के नौकरी, शिक्षकों के 1150 पद खाली

uphesc-recruitment-2016

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफसर के पदों पर विज्ञप्ति जारी की है।
इन पदों के तहत कुल 1,150 पदों को भरा जाएगा, जिनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 791, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 214 और अनुसूचित जाति के लिए 145 पद शामिल हैं।

इन रि‌क्तियों पर आवेदन करने के लिए उम्मीरवारों की शैक्षणिक योग्यता ‌विषय के अनुसार अलग-अलग है। इन पदों पर अधिकतम 32 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई, 2016 के आधार पर की जाएगी।

असिस्टेंट प्रोफसर के पदों पर चयनित आवेदकों को वेतनमान स्वरूप 15,600-39,100 रुपये एवं ग्रेड पे 6,000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

विज्ञापित पदों पर आवेदन ऑनलाइन मान्य होंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.uphesconline.in पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

निर्धारित पद हेतु आवेदन शुल्क के तौर पर अनार‌क्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग को 2,000 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति को 1,000 रुपये जमा करने होंगे। इसके ‌अलावा प्रक्रिया शुल्क अलग से देय होगा। आवेदन की अंतिम ति‌थि 14 जुलाई, 2016 है, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम ‌तिथि 13 जुलाई, 2016 है।

इन पदों पर आवेदकों का चयन परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए लिंक http://uphesconline.in/doc/UPHESC/home/ViewVacancy1.pdf को अवलोकन करें।

No comments

Powered by Blogger.